Upcoming Electric Cars In India In Hindi: आने वाले सालों में लॉन्च होने वाली 5 इलेक्ट्रिक कार्स
आये दिन, भारत समेत पूरी दुनिया में Electric Vehicles की मांग बढ़ती ही जा रही है। Electric Vehicles की Demand बढ़ने की मुख्य वजह पेट्रोल और डीज़ल के दाम आये दिन बढ़ रहे है।
वहीं, दूसरी ओर Petrol Diesel Vehicles से प्रदुषण न के बराबर होता हैं, जिस वजह से पर्यावरण प्रेमी से लेकर आम आदमी तक सभी Electric Vehicles की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं।
बढ़ती Electric Vehicles की मांग के चलते Electric Vehicles Manufacturing Companies में भी Competetion बढ़ रहा हैं।
ऐसे में मार्किट में अपना वजूद बनाए रखने के लिए E Vehicles Manufacturing Companies एक से बढ़कर एक Latest और Modern Technology से लैस Electric Vehicles Lounch कर रहे हैं।
इस आर्टिकल में आपको Upcoming Electric Cars In India In Hindi के बारे में जानने को मिलेगा।
तो आइये, बढ़ते हैं मुख्य विषय की ओर और जानते हैं Upcoming Electric Cars In India In Hindi:
आने वाले सालों में लॉन्च होने वाली 5 इलेक्ट्रिक कार्स (Upcoming Electric Cars In India In Hindi)
1. मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार (Maruti Suzuki EVX Electric Car In Hindi)
All Electric Platform पर बेस EVX Electric Car, जिसे Suzuki Motor Corporation द्वारा Designed और Developed करी गई है।
वहीं, Maruti Suzuki EVX Electric Car में 60kWh का Battery Pack देखने को मिलेगी और SIngle Charged पर सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार की Battery Range ये लगभग 550 किलोमीटर तक हो सकती हैं।
सरल शब्दों में समझें तो, मात्र एक बार बैटरी चार्ज करने पर आप लगभग 550 किलोमीटर तक ई कार चला सकते हैं। (Upcoming Electric Cars In India In Hindi)
इसके अलावा, futuristic design और long wheelbase वाली इस Maruti Suzuki EVX Electric Car में ज़्यादा स्पेस के साथ-साथ लाजवाब features के साथ आरामदायक सिटिंग का भी विशेष ध्यान दिया है।
मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार को Secure Battery Technology के साथ एक dedicated EV platform के साथ, connected features के साथ design किया गया है।
Maruti Suzuki EVX Electric Car की लंबाई लगभग 4,300 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर, और चौड़ाई 1,800 मिलीमीटर है।
वहीं, Maruti Suzuki EVX Electric Car के specification में Upright Posture, Horizontal Hood, Commanding High Seating, Long Wheelbase, Large Wheels, Maximum Cabin Size, High Ground Clearance और Signature LED Light Elements, आदी Maruti Suzuki EVX Electric Car को दूसरे EV से अलग बनाती है।
इसके साथ ही Maruti Suzuki EVX Electric Car में aerodynamics के लिए Long Wheelbase, Short Overhangs और Maximum Ground Clearance के साथ Suzuki की signature SUV को काफी अच्छे से डिजाइन कर पेश किया गया है।
वहीं, एक्सपर्ट्स की माने तो Maruti Suzuki EVX E Car अप्रैल 2025 तक आपको सड़कों पर दौड़ते देखने को मिल सकती हैं। वहीं, Maruti Suzuki EVX Electric Car Price लगभग 25 से 26 लाख रुपये तक हो सकती है।
2. टाटा अविन्य इलेक्ट्रिक कार (Tata Avinya Electric Car In Hindi):
Upcoming Electric Cars In India In Hindi: Tata Avinya Electric Car को Tata Motors Passenger Electric Mobility के द्वारा विकसित की गई है।
Tata Avinya Electric Car के बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि ये ई कार भविष्य में आने वाली कार्स का Base होगी।
इसके अलावा, Tata Avinya E-Car की खास बात है कि ये ई कार काफी flexible है और इस कार के Look को Sporty या Bold से अलग Vibrant का बनाया है, जो आपके आंखों को सुकून देता है।
वहीं, Tata Avinya Electric Car के curves को इस तरह से designed किया है कि पूरी कार एक smoothness feel हो। वहीं, टाटा अविन्य इलेक्ट्रिक कार ये Catamaran से inspired design है।
इसके अलावा, Tata Avinya Electric Car में ADAS System, Voice Command Recognition और Connected Car Technology भी देने की संभावनाएं है।
Tata की Avinya Electric Car भारत के मार्केट में आने के बाद क्या हल्ला मचाएगी, ये भविष्य में समझेगा। वहीं, जब आप Tata Avinya Electric Car के नाम के पीछे की Story जानोगे तब आप काफ़ी Proud Feel करेंगे।
क्योंकि TATA की इस कार में Avinya E- Car का नाम भारतीय संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है ‘Innovation’ यानि ‘नवाचार’।
इसके अलावा, Tata की Avinya Electric Car अपने नाम की तरह ही डिजाइन में ढ़ेरों InnovationS किये हैं| TATA के अनुसार अविन्य ई कार ये Best Electric Car 2025 तक भारत के बाज़ार में Launch हो सकती है।
हालांकि, अभी तक TATA Company की ओर से तरफ से Tata Avinya Electric Car Price नही बताई गई है। परंतु, विशेषज्ञों की माने तो ये Brand New Electric Car Market Price लगभग 30 से 31 लाख रुपए तक हो सकती है।
3. टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार (Tata Curvv Electric Car In Hindi)
Upcoming Electric Cars In India In Hindi: Tata की Curvv Electric Car कई Latest Features से लैस है। इसके अलावा, Tata Curvv Electric Car में advanced sunroof जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
इसके साथ ही टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि दूसरे Electric Vehicle को भी Charge करने में सक्षम है। इसकेअलावा, आप three pin socket के जरिए laptop और अन्य electrical devices की Battery Charge कर सकते हैं।
वहीं, Tata Curvv Electric Car में Rear Windscreen, electric SUV पर कूप जैसी Roofline दिखाई देती है। वहीं, Rear Spoiler Curve जैसा दिखाई देती है। वहीं, Tata Curvv Electric Car’s Range को बढ़ाने के लिए wheel covers शामिल हैं।
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की इंटीरियर डिजाइन काफ़ी धांसू और बहुत ही शानदार हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह हैं, क्योंकि टाटा कर्व ई कार में अच्छा sunroof के अलावा अच्छा space मिल सकता है।
वहीं, Tata Curvv Electric Car की Curve Design ग्राहकों अपनी ओर काफ़ी आकर्षित कर सकती हैं। (Upcoming Electric Cars In India In Hindi)
Upcoming Tata electric SUV के teaser video को देख ये साफ़ पता चलता है कि इस कार में Sharp Lines और Design Elements जैसे Front Fog Light Structure, Rear Part Of C-Pillar और यहां तक कि इस पूरे कार में Headlights देखने को मिल सकते है।
इसके अलावा, fast charging विकल्प के साथ टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार लगभग 400 से 500 किलोमीटर की driving range दे सकती है। इसका अर्थ है कि केवल single charge में आप लगभग 500 किलोमीटर तक का ट्रेवल कर सकते हैं।
4. टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार (Tata Sierra Electric Car In Hindi)
Upcoming Electric Cars In India In Hindi: 2 दशक बाद Auto-Expo 2023 में Tata Company ने फिर से Tata Sierra Electric Car को भारत के सड़कों पर दौड़ाने का फैसला किया है।
TATA कंपनी ने दावा किया है कि Tata Sierra Electric Car केवल Single Charge में लगभग 590 से 600 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। वहीं, Tata Sierra Electric Car की लंबाई ये लगभग 4.1 मीटर की है।
इसके अलावा, Tata Sierra Electric Car Features की बात करें तो इस कार में 12 इंच का touch screen infotainment system दिया है।
वहीं, टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार iRaple Pro Connect features से लैस हैं। इसके अलावा, टाटा सिएरा ई कार में 7.7 इंच का plasma screen का इस्तेमाल किया गया है, जो digital instrument cluster है।
इसके साथ ही Tata Sierra E Car में विशाल panoramic sunroof दिया गया है। इसके अलावा, Tata Sierra Electric Car में 360 degree view camera लगा हैं, जिसकी मदद से कार चलाने वाले को parking और reversing करने में बेहद आसानी होती है।
साथ ही, इसमें 19 इंच का four alloy wheels का उपयोग किया गया है और टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार में high speed warning sensor दिया गया है।
इसके अलावा, टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार में कार चलाने वाले को Turn Indicators And Door Opening Warning Sound भी मिल सकता हैं।
Upcoming Electric Cars In India In Hindi में 69kWh की Battery दी गई है। इसके अलावा, टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार को 2 versions में उपलब्ध है, जो FWD (Single Electric Motor) और AWD (Two Electric Motors) हैं।
5. महिंद्रा बीई 07 इलेक्ट्रिक कार (Mahindra BE 07 Electric Car In Hindi):
Upcoming Electric Cars In India In Hindi: Mahindra BE 07 Electric Car ये scratch से विकसित की गई हुई एक Pure Electric Vehicle हो सकता है और ये EV 175kW fast charging को भी Support करेगा|
इसके साथ ही महज़ 30 मिनट में महिंद्रा बीई 07 ई कार की बैटरी लगभग 80 फीसदी Charge हो सकती हैं। हालांकि, Mahindra BE 07 Electric Car के exact specifications और features के बारे में अभी तक अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, automaker ने SUV के overall dimensions का ख़ुलासा किया, जिसके मुताबिक Mahindra BE 07 Electric Car की लंबाई लगभग 4,565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,900 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,660 मिलीमीटर हो सकती हैं।
वहीं, महिंद्रा बीई 07 इलेक्ट्रिक कार का cabin ये latest technology जैसे edge-to-edge display से लैस होगा, जिसमें आप 12.3-इंच के 3 स्क्रीन, एक panoramic sunroof, over-the-air updates और एक heads-up display आदी का समावेश हो सकता हैं।
Mahindra BE 07 Electric Car की बड़ी ख़ासियत ये है कि ये कार कुछ ही सेकंडों में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती हैं।
वहीं, बात करें Mahindra BE 07 Electric Car Launch Date/Year ये 2026 में BE.05, XUVE.8 and XUVE.9 के भारत के मार्केट Launch के बाद अपनी शुरुआत करेगी।
हम आपके विचारों का और सुझावों का हमेशा स्वागत करते हैं।
कृपया अपनी टिप्पणी नीचे दें|
जल्द ही फिर मिलते हैं एक और रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ!
तब तक के लिए मुस्कुराते रहिए और खुश रहें|
| जय हिंद |
| वंदे मातरम ।
ये भी पढ़े (Upcoming Electric Cars In India In Hindi):
- India’s 1st E-Highway
- Electric Car Kya Hai, Fayade Or Nuksan
- Latest E-Bikes In Hindi
- 2023 Ki Famous Electric cars
- India’s Top 10 Electric Rickshaw
- 10 Lakhs से कम Price वाले E-cars
- 1 Lakh से कम Price Top E-scooters
- Brand New Electric Vehicle खरीदने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान
- Patrol-Diesel Car Vs EV Car
- Top 5 E-Bus
- Best 5 E-Luxury Cars
- E-Car Ka Future
- 50 हज़ार से कम की E-scooter
- Best 5 Removable Battery E-Scooters
- Top 5 E-Trucks In Hindi
- Diffrance Between E-Scooters Vs E-Bikes In Hindi
- इलेक्ट्रिक साइकिल (E-Bicycle) क्या है?
- Electric Bicycle Ke Fayade: इलेक्ट्रिक साइकिल क्यों खरीदनी चाहिए?
- इलेक्ट्रिक साइकिल (E-Cycle) खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें