Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi: सर्वश्रेष्ठ माइलेज वाली सीएनजी कारें 2023

List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi: आये दिन, पेट्रोल डीज़ल के बढ़ती कीमतों की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया के लोग Electric Vehicles और CNG Vehicles की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं।

जैसे-जैसे भारत में डिजिटलाइज़ेशन हो रहे वैसे वैसे भारत में इलेक्ट्रिक कार्स का मार्केट अपने पैर पसार रहा हैं। ठीक उसी तरह CNG Vehicles की मांग भी बढ़ रही है।

वहीं, जब हम बात करते हैं Kya CNG Vehicle Petrol Car Ka Accha Option Ho Sakta Hai? तो आप आंख बंद कर के इस बात पर विश्वास कर सकते है कि CNG Vehicle भी एक Petrol Cars का अच्छा विकल्प बन सकता हैं।

क्योंकि CNG (Compressed Natural Gas) Vehicle ये Petrol और Diesel के मुकाबले काफ़ी सस्ती और किफ़ायती भी होती हैं।

आज के इस Special Article में हम आपको List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं।

तो आइये, बिना समय गमाएं बढ़ते हैं मुख्य आर्टिकल की ओर और जानते हैं Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi के बारे में:

सर्वश्रेष्ठ माइलेज वाली सीएनजी कारें – Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi

1. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio CNG Car In Hindi)

List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi‘ में मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG Car सबसे पहले पायदान पर आती है।

आपको बता दू, Maruti Suzuki Celerio CNG Car में 1 लीटर का इंजन आपको दिया जाता है जो कि लगभग 57 Brake Horse Power और 83 nm का Torque Produce करता है।

इसके अलावा, Maruti Suzuki Celerio CNG Car में आपको लगभग 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का mileage मिलता है। वहीं, भारत में Maruti Suzuki Celerio CNG Car Price लगभग 6.5 लाख रुपए से शुरू होती है।

2. मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी कार (Maruti Suzuki Wagon R CNG Car In Hindi)

अच्छी माइलेज देने वाली CNG car की सूची में (List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi) दूसरे पायदान पर Maruti Suzuki Wagon R CNG Car आती है।

वहीं, वैगन आर सीएनजी कार में एक लीटर का Patrol और CNG hybrid engine लगा होता है जो 56 Brake Horse Power और 78 Nm का Torque पैदा करती है।

इसके अलावा, Maruti Suzuki Wagon R CNG Car के माइलेज की बात करें, तो Wagon R CNG Car में आपको लगभग 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिल सकता है।

वहीं, Wagon R CNG Car में मारुति सुजुकी कंपनी ने CNG Kit को इंस्टॉल कर दो। आपको बता दू, कि Maruti Suzuki Wagon R CNG Car Price की शुरुआत लगभग 6 लाख से होती है।

3. मारुती आल्टो K10 सीएनजी कार (Maruti Alto K10 CNG Car In Hindi)

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी कार और मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी कार के बाद List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi में तीसरे नंबर पर Maruti Alto K10 CNG Car आती है।

मारुती कंपनी ने Alto K10 को हाल ही के कुछ महीनों पहले लॉन्च किया है। वहीं, Maruti Alto K10 CNG Car में आपको 998 Cc का 3 cylinder वाला petrol + Cng engine लगा होता है।

वहीं, ये engine 55.9 Brake Horse Power और 82.1 nm का torque produce करता है। इसके अलावा, बात करें Maruti Alto K10 CNG Car के mileage की तो इस में आपको 33.8 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का Cng माइलेज मिल सकता है।

वहीं, Maruti Alto K10 CNG Car Price की शुरुआत लगभग 5.9 लाख रूपये से होती है।

4. मारुति एस प्रेसो सीएनजी कार (Maruti S Presso CNG Car In Hindi)

अच्छी माइलेज देने वाली CNG car की सूची में (List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi) तीसरे पायदान पर Maruti S Presso CNG Car आती है।

वहीं, Maruti S Presso CNG Car में लगभग 998 cc का Petrol + CNG वाला hybrid engine लगा है जो 66 Brake Horse Power और 82 Nm का maximum torque Produce कर सकता है।

इसके अलावा, Maruti S Presso CNG Car पर आपको लगभग 32.7 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का mileage मिल सकता है। वहीं, Maruti S Presso CNG Car Price की शुरुआत ये लगभग 5.9 लाख रूपये से होती है।

5. मारुति सुजुकी 800 CNG कार (Maruti Suzuki 800 CNG Car In Hindi)

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी कार और मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी कार के बाद List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi में पाचंवे नंबर पर Maruti Suzuki 800 CNG Car आती है।

भारत में सबसे पॉपुलर कारों में से एक Maruti Suzuki 800 Car है। इसीलिए मारुति कंपनी ने Maruti Suzuki 800 CNG version लांच किया।

इसके साथ ही, Maruti Suzuki 800 CNG कार में आपको 3 cylinders और 786 Cc का engine लगा मिलता है, जो 40 Brake Horse Power और 60 nm का Torque पैदा कर सकता है।

वहीं, Maruti Suzuki कंपनी ने ये दावा किया है कि मारुति की इस 800 CNG Car में आपको लगभग 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का माइलेज मिल सकती है।

आपको बता दे, भारत में Maruti Suzuki 800 CNG Car Price की शुरुआत ये लगभग 4.8 लाख रुपए से होती है।

6. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर सीएनजी कार (Maruti Suzuki Swift Dzire CNG Car In Hindi)

हमारे List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi में छटे नंबर पर Maruti Suzuki Swift Dzire CNG Car आती है।

Maruti Suzuki Swift Dzire CNG Car में आपको 1.2 लीटर का Engine लगा मिलता है जो कि 77 Brake Horse Power और 98 nm का Torque Produce करती है।

इसके अलावा, Maruti Suzuki Swift Dzire CNG Car के माइलेज की बात करें तो Swift Dzire CNG Car में  लगभग 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का माइलेज मिल सकता। हीं, Maruti Suzuki Swift Dzire CNG Car Price ये 8 लाख रुपए से शुरू होती है।

7. मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी कार (Maruti Suzuki Baleno CNG Car In Hindi)

हमारे List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi में Maruti Suzuki Baleno CNG Car सातवे नंबर पर आती है।

वहीं, Maruti Suzuki Baleno CNG Car में आपको लगभग 1.2 लीटर का Engine लगा मिलता है जो कि 88 Brake Horse Power और 113 nm का Torque ये Produce करता है।

इसके अलावा, मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी कार में आपको लगभग 31 किलोमीटर प्रति घंटे का Cng का माइलेज मिल सकता है। वहीं, भारत में Maruti Suzuki Baleno CNG Car Price ये 7 लाख रुपए से शुरू होती है।

8. हुंडई आई10 सीएनजी कार (Hyundai I10 CNG Car In Hindi)

हमारे List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi में Hyundai I10 CNG Car ये आठवें  पायदान पर आती है।

वहीं, Hyundai I10 CNG Car में आपको लगभग 4 सिलेंडर 1.2 लीटर वाला इंजन लगा मिलता है जो कि 69 Brake Horse Power और 95 Nm का Torque को Produce कर सकता है।

वहीं, इसहुंडई आई10 सीएनजी कार में आपको लगभग 28 किलोमीटर प्रति घंटे का Milage मिल सकता है। इसके अलावा, Hyundai I10 CNG Car Price ये लगभग 7 लाख रुपए से शुरू होती है।

9. टाटा टियागो सीएनजी कार (Tata Tiago CNG Car In Hindi)

हमारे List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi में Hyundai I10 CNG Car ये नववें पायदान पर आती है।

वहीं, टाटा कंपनी के मुताबिक टाटा टियागो सीएनजी कार में 1.2 लीटर का 3 Cylinder इंजन लगा है जो कि 72 Brake Horse Power और 95 mm का Torque का जनरेट करने में सक्षम है।

वहीं, Tata Tiago CNG Car में आपको लगभग 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिल सकती हैं। इसके अलावा, Tata Tiago CNG Car Price ये लगभग 7.53 लाख रुपये से शुरुआत होती हैं।

10. मारुति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी कार (Maruti Suzuki Ertiga CNG Car In Hindi)

हमारे List Of Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi में Maruti Suzuki Ertiga CNG Car ये दसवें नंबर पर आती है। आपको बता दू कि Maruti Suzuki Ertiga CNG Car ये 7 Seater Car है।

इसके अलावा, मारुति सुजुकी एर्टिगा सीएनजी कार में Cylinder 1.5 liter engine लगा है, जो कि 90 Brake Horse Power और 97 nm का Torque ये जनरेट कर सकता है। इसके साथ साथ मारुति सुजुकी कंपनी से Ertiga CNG Car में आपको fitted CNG kit लगी मिलती है। 

इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि Maruti Suzuki Ertiga CNG Car से आपको लगभग 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम Cng का माइलेज मिल सकता है। आपको बता दे कि Maruti Suzuki Ertiga CNG Car Price ये लगभग 10 लाख रुपए से शुरुआत होती है। 

हम आपके विचारों का और सुझावों का हमेशा स्वागत करते हैं।

कृपया अपनी टिप्पणी नीचे दें|

जल्द ही फिर मिलते हैं एक और रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ!

तब तक के लिए मुस्कुराते रहिए और खुश रहें|

| जय हिंद |

| वंदे मातरम ।

ये भी पढ़े (Top 10 Best Mileage CNG Cars In India In Hindi):

Rate this post

Leave a Comment