Electric Bicycle Ke Fayade: इलेक्ट्रिक साइकिल क्यों खरीदनी चाहिए?:
जैसे-जैसे भारत के लोग डिजिटल हो रहे हैं, वैसे-वैसे लोग Electric Vehicles या Electric Cycle की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं। ऐसे में काफ़ी लोगों के मन में ये सवाल आ रहा हैं कि Electric Bicycle Ke Fayade Kya Hai?, Electric Cycle Kyo Kharidani Chahiye? और Electric Cycle Ko Kaise Chalate Hai?
यदि आपके मन में भीये सवाल आ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आये हैं।
तो आइये, मुड़ते हैं आज के मुख्य टॉपिक की ओर और जानते हैं Electric Bicycle Ke Fayade Kya Hai?, E-Cycle Kyo Kharidani Chahiye? और E-Cycle Ko Kaise Chalate Hai? के बारे में:
इलेक्ट्रिक साइकिल के फ़ायदे (Electric Bicycle Ke Fayade – Benefits Of Electric Bicycle In Hindi)
1) पर्यावरण के लिए फ़ायदेमंद:
Electric Bicycle को चलाकर आप भूतल पर बढ़ रहे प्रदूषण को फैलने से कुछ हद तक रोक सकते हैं।
वहीं, यदि आप लगभग 20 से 60 किलोमीटर के भीतर Travel करते हैं या घर के कुछ छोटे-बड़े काम के लिए आपको 200 400 मीटर से लेकर 2 या 3 किलोमीटर दूर मार्केट जाना है, तो आप इस दूरी को पार करने के लिए Bike & Scooty से जा सकते है।
इसके लिए आप जो पेट्रोल या डीज़ल का धुंवा करते हैं, Electric Cycle को चलाकर आप पर्यारण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं।
2) पैसों की बचत:
आये दिन Petrol-Diesel Prices दिन-प्रति-दिन बढ़ रहे हैं। हाल ही में आये एक सर्वे के मुताबिक Petrol Bike की तुलना में Electric Bicycle कम ख़र्चीला पड़ता है।
वहीं, Electric Bicycle Battery को फुल चार्ज करने का ख़र्च लगभग 1/20 हो सकता है। उदाहरण से समझे तो, यदि आप साल भर Petrol Bike चलाते हैं तो आपको सालाना लगभग 80,000 से 1,00,000 रुपये का खर्च आ सकता है।
वहीं, सालभर में Electric Bicycle को चलने पर आपको लगभग 5,000 रुपये तक का खर्च आ सकता हैं। इसके साथ-साथ Bike या Scooty की तुलना में Electric Bicycle का Maintenance खर्च भी काफ़ी कम होता है।
3) मजा और एक्सरसाइज़ एक साथ:
Cycle को चलाना ये किसी मज़े की सवारी से कम नहीं है परंतु जब शरीर से आपको पसीना बहाना पड़े और उसमे चिलचिलाती गर्मी का मौसम हो तो आपकी हालत ज़्यादा ख़राब हो जाती है।
Electric Bicycle Ke Fayaden ये भी हैं कि Electric cycle को चलाने में मेहनत काफ़ी कम हो जाती है। इसके अलावा, चाहें चढ़ाई हो या ढ़लान आप बड़े ही आसानी से अपनी Electric Bicycle से ट्रेवल कर सकते हैं या कही जा सकते है।
वहीं, Electric Bicycle से Long Distance को पार करना भी बेहद आसान हो जाता हैं। इसके अलावा, Electric Bicycle के पैडल को चलाने से आपकी कसरत भी होती है, जिससे आपका शरीर भी फिट रहने में मदद होती हैं।
4) ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए अच्छी सवारी:
ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए Electric Bicycle चलाना सबसे अच्छा वाहन है। क्योंकि Electric Bicycle को चलाने से उनके घुटनों पर बिना अतिरिक्त ज़ोर लगाए, बड़े ही आसानी से cycling कर सकते हैं।
इसके अलावा, Electric Bicycle का वजन भी सामान्य बाइक या स्कूटी की तुलना में बेहद कम होता हैं जिसे संभालना आसान है। ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए E-Bicycle को चलाना ये सैर के साथ-साथ Exercise करने का भी एक अच्छा साधन है।
इसके अलावा, उम्र में बड़े लोगों के साथ-साथ कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हे कमज़ोरी, किसी चोट या विकलांगता की वजह से साइकिल चलाने में काफ़ी दिक्कत आती है, ऐसे लोगों के लिए भी Electric Bicycle को चलाना सबसे अच्छा उपाय है।
5) रजिस्ट्रेशन और लाइसेन्स की दिक़्क़त नहीं:
भारत सरकार की एक संस्था Automotive Research Association of India (ARAI) के मुताबिक 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक चलने वाली गाड़ियों को RC और लाइसेन्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
वहीं, लगभग 90% E-Bicycle की ARAI द्वारा बताये इस Speed लिमिट का पालन करने में सक्षम हैं। यही वजह हैं कि आपको E-Bicycle को चलाने के लिए लाइसेन्स या किसी पेपरवर्क की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
इलेक्ट्रिक साइकिल क्यों खरीदें? (Why Choose Electric Bicycle In Hindi)
यु कहें तो, इलेक्ट्रिक साइकिल को क्यों ख़रीदना चाहिए इसके कई सारे वजह हैं। लेकिन, फिर भी कुछ ऐसे वजह भी हैं जिसे आपको ज़रूर जानना चाहिए। क्योंकि
ऐसी छोटी-मोती चीजें ही आपको बताती है कि Kya Aapko Electric Bicycle Kharidani Chahiye Ya Nahi?:
इलेक्ट्रिक साइकिल क्यों खरीदनी चाहिए? (Electric Bicycle Ke Fayade):
1) अगर आपको Bicycle चलाना काफ़ी पसंद है, परंतु आपको Bicycle के पैड़ल मारने में आपको आलस आता है या आपसे अधिक मेहनत नहीं होती तो आपके लिए Electric Bicycle अच्छा विकल्प है।
2) अगर आप Electric Bike खरीदना चाहते हैं, परंतु आपके पास ज़्यादा पैसे नहीं है या आप अधिक पैसे खर्च करना नहीं चाहते। ऐसे Condition में आप Electric Bicycle का रुख ले सकते हैं।
3) यदि आप अपने बच्चों को Bike या Scooty चलाने की अनुमति नहीं देना चाहते, पर आपके बच्चे रट लगाए है कि वह नॉर्मल cycle नहीं चलाना चाहते। ऐसे मामले में आप उन्हें Electric Bicycle दिलवा सकते हैं।
4) यदि आप मार्किट में शॉपिंग करने जाते हैं और आपके साथ कुछ सामान या भारी भरकम वज़न होता है तब सायकल के पैडल मारने में काफ़ी मेहनत लगती हैं। ऐसे में यदि आपके पास मोटर सपोर्ट वाली Electric Bicycle है तो पैडल मारना काफ़ी आसान हो जाता हैं।
5) किसी पुल, overbridge या चढ़ाई को पैडल मारकर पार करने में बेहद शक्ती लगती है। लेकिन, यदि Electric Bicycle हो तो बिना अतिरिक्त जोर लगाये और बिना पैडल मारे साइकिल पुल, overbridge या चढ़ाई को पार कर सकती है।
6) वहीं, यदि आप बाइक चलाते हो तो बार-बार पेट्रोल पंप के चक्कर लगाने पड़ते है। लेकिन, Electric Bicycle से आपको पेट्रोल पंप के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगे।
7) आपकी ज़रूरतों, Budget, Range, और Power के हिसाब से E Bicycle में ढेरों मॉडल उपलब्ध हैं।
8) Electric Bicycle ये पर्यावरण के लिए काफ़ी अच्छा है। यदि आप Electric Bicycle का इस्तेमाल करते है तो आप प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकते है।
9) Electric Bicycle चलाना सीखना ये काफ़ी आसान है।
10) Electric Bicycle ये एक Bike की तुलना में काफ़ी कम जगह लेता है। वहीं, इस Electric Bicycle को अपने छोटे कमरे में या घर के अंदर रख सकते है।
11) आमतौर पर सामान्य साइकिल की Average Speed 10-12 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, जबकि Electric Bicycle की Average Speed 20 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। मतलब, Electric Bicycle को चलाना ज़्यादा धीमा भी नहीं है, जितना आमतौर पर हमे लगता होगा।
12) साइकिलिंग करना ये सिर्फ़ हमारे शरीर के लिए ही फ़ायदेमंद नहीं हैं बल्कि, हमारे दिमाग के लिए भी ये एकअच्छी कसरत है। साइकिलिंग करने से हमारा स्ट्रेस, और टेंशन दूर होने में मदद होती है और हमारा मूड सही रहता हैं।
13) Electric Bicycle को पार्किंग में रखने में आसानी होती है। वहीं, भारत की ट्रैफिक में आसानीसे निकलने के लिए Electric Bicycle मददगार हैं।
14) Bike तो केवल एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने का एक साधन है, परंतु घूमने या सैर का मज़ा cycle से आता है। वहीं, Electric Bicycle से आप ना सिर्फ़ लंबी दूरी की चक्कर लगा सकते हैं, बल्कि Electric Bicycle पर मेहनत भी काफ़ी कम लगती हैं।
हम आपके विचारों का और सुझावों का हमेशा स्वागत करते हैं।
कृपया अपनी टिप्पणी नीचे दें|
जल्द ही फिर मिलते हैं एक और रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ!
तब तक के लिए मुस्कुराते रहिए और खुश रहें|
| जय हिंद |
| वंदे मातरम ।
ये भी पढ़े (Electric Bicycle Ke Fayade):
- भारत का 1st E-Highway कहां है?
- इलेक्ट्रिक कार क्या है, ई-कार के प्रकार, फायदे और नुकसान
- Top 5 Best E-Bikes in India In Hindi
- 2023 की लोकप्रिय e-cars
- भारत के Top 10 e-Rikshaw
- 10 लाख से कम कीमत वाले e-car
- 1 लाख से कम कीमत के Top e-scooter
- नया ई-वाहन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- Patrol Car और E-car में क्या फर्क है?
- EV खरीदना चाहिए या पेट्रोल/डीजल वाहन?
- भारत की Top 5 E-Bus
- भारत में मिलने वाली 5 e-Luxury Cars
- Electric Car Ka Bhavishya Kya Hoga
- 50 हज़ार से कम की ई-स्कूटर
- भारत के 5 रिमूवेबल बैटरी ई-स्कूटर
- भारत के सर्वश्रेष्ठ 5 इलेक्ट्रिक ट्रक
- Top 8 Electric Scooters And Electric Bikes In India In Hindi
- इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है?