Disadvantages Of Electronic Devices In Hindi: पिछले साल भारत में हुए एक सर्वे में 20 साल से कम उम्र के 65 प्रतिशत बच्चों ने माना था कि वो ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने के लिए खाना और नींद तक छोड़ने के लिए तैयार हैं|
और बहुत सारे बच्चे तो इसके लिए अपने पैरेंट्स का पैसा तक चुराने के लिए तैयार हैं| हर मां-बाप को सावधान करने वाली है ये खबर| कहीं आपकी पॉकेट पर भारी न पड़ जाए बच्चो की ये आदत|
PUBG खेलने के नुकसान (Disadvantages Of PUBG In Hindi)
बच्चों को लग रही एक ऐसी बुरी आदत, जिसके बारे में हर मां बाप को सावधान होना चाहिए, क्योंकि अगर आपने अपने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया तो उसकी ये लत आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकती है और आपके बच्चे की जिंदगी पर भी|
ये ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने की लत है| मुंबई में रहने वाले एक 16 साल के बच्चे को पबजी (PUBG) नाम का ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था|
वो इस गेम के एडवांस लेवल पर पहुंचना चाहता था| इसके लिए मोबाइल ऐप पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं| इस बच्चे ने भी ऐसा ही किया| उसने अपनी मां के बैंक अकाउंट से 10 लाख रुपये निकाल लिए|
इस गेम को कुछ समय पहले भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन अब दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने इस गेम को बदले हुए नाम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है|
जब इस बच्चे की मां को इस बात का पता चला तो उसने अपने बच्चे को डांटा| ये बात बच्चे को बुरी लग गई| फिर उसने एक चिट्ठी लिखी और घर छोड़कर चला गया|
उसने चिट्ठी में लिखा था कि अब वो कभी वापस घर नहीं आएगा| खैर 24 घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने बच्चे को ढूंढ निकाला और उसे समझा बुझाकर उसके घर वापस पहुंचा दिया|
लेकिन ये कहानी भारत के सिर्फ किसी एक बच्चे की नहीं है, बल्कि इस समय हजारों लाखों बच्चे ऑनलाइन गेमिंग की इस बुरी आदत का शिकार हैं|
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के नुकसान (Disadvantages Of Electronic Devices In Hindi)
पिछले साल भारत में हुए एक सर्वे में 20 साल से कम उम्र के 65 प्रतिशत बच्चों ने माना था कि वो ऑनलाइन गेम खेलने के लिए खाना और नींद तक छोड़ने के लिए तैयार हैं और बहुत सारे बच्चे तो इसके लिए अपने पैरेंट्स का पैसा तक चुराने के लिए तैयार हैं|
गेमिंग एडिक्शन की ये समस्या सिर्फ भारत में नहीं है| पिछले साल ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में हर 6 में से एक बच्चे ने ये माना था कि उन्होंने गेम खेलने के लिए अपने मां बाप का पैसा चुराया है|
इसके लिए ज्यादातर बच्चों ने अपने मां बाप के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था| 70 प्रतिशत ऑनलाइन गेम्स के दौरान लूट बॉक्स जैसे फीचर्स बच्चों को आकर्षित करते हैं| इन लूट बॉक्स को पैसे देकर भी खरीदा जा सकता है|
इन लूट बॉक्स के खुलने पर गेम में आगे बढ़ने में आसानी होती है| ब्रिटेन में 19 साल से कम उम्र के 11 प्रतिशत बच्चों ने ये लूट बॉक्स खरीदने के लिए अपने मां बाप के 1 हजार 130 करोड़ रुपये चुराए थे|
साल 2018 में लूट बॉक्स खरीदने के लिए दुनिया भर के गेमर्स ने 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे| जबकि साल 2025 तक लूट खरीदने पर गेमर्स 3 लाख 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करने लगेंगे ऐसा अनुमान है|
ये रकम भारत के शिक्षा और स्वास्थ्य बजट से भी ज्यादा है| भारत का शिक्षा बजट 93 हजार करोड़ रुपये का और स्वास्थ्य बजट 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये का है|
मुंबई में रहने वाले एक 16 साल के बच्चे ने चिट्ठी में लिखा, ‘मैं घर छोड़कर जा रहा हूं, कभी वापस नहीं आऊंगा|’ उस मां पर क्या गुजरी होगी, जिसने अपने 16 साल के बच्चे का खत पढ़ा होगा|
घंटों तक उस मां ने खुद को ये सोचकर कोसा होगा कि 10 लाख रुपए ही तो थे, जाने देती| (Disadvantages Of Electronic Devices In Hindi)
ये सोचकर घंटों रोई होगी कि मैने अपने बच्चे को क्यों डांटा? इस बच्चे ने मोबाइल गेम पबजी के एडवांस स्टेज को खेलने के लिए अपनी मां के अकाउंट से 10 लाख रुपये निकाल लिए थे. मां को पता चला तो मां ने खूब डांटा और बच्चा एक लाइन का खत लिखकर घर से भाग गया|
उस रोज जब शाम को मां घर लौटी तो बच्चा घर पर नहीं था| 24 घंटे में करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ये बच्चा अंधेरी के एक मंदिर के पास दिखाई दिया|
25 अगस्त शाम से गायब हुआ 16 साल का ये बच्चा अगले दिन दोपहर में मिला और उसे समझा बुझा कर घर भेजा गया| जरा सोचिये उस बच्चे की मां पर उन दो दिनोमें क्या-क्या गुजरा होगा?
ये वो खेल है, जिसके चक्रव्यूह में जीतने वाला भी हार जाता है| खेल पर फोकस, लक्ष्य पर टिकी निगाहें. मकसद सिर्फ और सिर्फ जीतना| गेमिंग में खोए लोगों की दुनिया ऐसी ही होती है|
2 साल की उम्र के मासूम से लेकर 40 साल का व्यक्ति गेमिंग के शौक से गेमिंग डिसऑर्डर की बीमारी तक कब और कैसे पहुंच जाता है, पता भी नहीं चलता| खेल खेल में आपका दिल और दिमाग इसकी लत का आदी हो जाता है|
उम्मीद करता हु की उपरोक्त जानकारी आपको और आपके जाननेवालो जिनके घरोमें छोटे बच्चे है उन्हें सावधान करेगी? हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का स्वागत करते हैं|
अगर आपको लगता है कि आपको भी इस जानकारी का हिस्सा होना चाहिए तो कृपया अपनी टिप्पणी नीचे दें| जल्द ही फिर मिलते हैं एक और रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ! (Disadvantages Of Electronic Devices In Hindi)
ये भी पढ़े (Losses Of Electronic Devices In Hindi):
- India’s First Electric Highway In Hindi: भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे कहां है?
- Electric Cars Pros And Cons In Hindi: इलेक्ट्रिक कार क्या है, ई-कार के प्रकार, फायदे और नुकसान
- Top 5 Best E-Bikes in India In Hindi 2023: सबसे शानदार ई-बाइक्स
- Top 5 Latest Electric Cars In Hindi: 2023 की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार
- Top Electric Rickshaw in India In Hindi: 2023 भारत के टॉप 10 ई-रिक्शा
- E-Car Under 10 Lakh In India In Hindi: 10 लाख से कम कीमत वाले ई-कार
- Best E-Scooter Under 1 Lakh In India In Hindi: 1 लाख से कम कीमत के टॉप ई-स्कूटर
- नया ई-वाहन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- Petrol Car Vs Electric Car In Hindi: पेट्रोल कार और इलेक्ट्रिक कार में क्या फर्क है?