Best Features In Electric Scooter In Hindi: E-Scooters लेने से पहले इन Features पर ध्यान ज़रूर दे
आये दिन Electric Scooters की Demand दिन-प्रति-दिन बढ़ रही हैं। ऐसे में, Electric Scooters Manufacturing Companies में स्पर्धा बढ़ती जा रही हैं। जिस वजह से Company लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए Electric Scooters में Latest Technology से सज्ज, और एक से बढ़कर एक Features दे रहे हैं। यदि आप EV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Electric Scooters Me Kaun-Kaun Se Features Aate Hain?
तो बिना समय गवाएं ये जानते है कि कौन-कौन से फीचर्स हैं, जो Electric Scooters (Best Features In Electric Scooter In Hindi) में होते हैं या होने चाहिऐ।
E-Scooters लेने से पहले इन Features पर ध्यान ज़रूर दे (Best Features In Electric Scooter In Hindi)
मोटर (Motor):
E-Scooters में Motor लगी होती हैं जो, लगभग सभी E-Scooters में उसकी आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग watt की हो सकती हैं। आमतौर पर, High Motor Power होने से E-Scooters ये High Speed के साथ ही पहाड़ी चढ़ने में सक्षम होती हैं।
बैटरी (Battery):
E-Scooters में मोटर को ऊर्जा देने के लिऐ ज़रूरत बैटरी प्रमुख हैं, जो कि Motor को power देती हैं। वहीं, विभिन्न Electric Scooters में अलग-अलग AH की battery लगी होती हैं।
सस्पेंशन (Suspension):
E-Scooters में Suspensions दिए होते हैं, जो कि आपको ख़राब सड़क या उबड़-खाबड़ रास्तों पर झटको से बचाने और आरामदायक सवारी करने के लिए लगाए होते हैं।
ब्रेक (Brakes):
आमतौर पर, Electric Scooters में disc brakes या drum brakes लगे होते हैं। वहीं, disc brakes विश्वसनीय माने जाते हैं और ये बेहतर stopping power provide करने का काम करते हैं। हालांकि, ये थोड़े महंगे भी मिल सकते हैं।
डिस्प्ले (Display):
वर्तमान समय में कई कंपनियां अपने E-Scooters में digital Display दे रही हैं, जिसमें आपको Battery Level, Speed, Clock and Covered Distance जैसी जरूरी जानकारी देखने को मिलती है।
वेट लोडिंग (Weight Loading):
आपको पता ही होगा कि सभी Scooters की Weight loading capacity ये उसमे लगे Engine और Motor पर निर्भर होती है। वहीं, E-Scooters खरीदने से पहले आपको चाहिए कि आप उस E-Scooters की Weight loading capacity चेक ज़रूर करें। क्योंकि किसी भी अच्छे E-Scooters को एक तय सीमा तक लोड उठाने में सक्षम होना चाहिए।
वॉटर रजिस्टेंस (Water Resistance):
वहीं, जब हम बात करते हैं Water Resistance तब कुछ गिने-चुने E-Scooters ही ऐसे हैं जिसमे आपको Water Resistance की सुविधा मिलती हैं जो कि बारिश पानी से या washing से होने वाली ख़राबी से Scooter को बचाती हैं।
एलईडी लाइट्स (LED Lights):
वर्तमान में ऐसे कई Electric Scooters हैं जिसमें आपको LED Lights दिए होते हैं। आपको बता दे कि LED Lights ये battery saving का भी काम करते हैं। इसके अलावा, रात के समय में आपको पर्याप्त लाइट भी प्रदान करते हैं।
रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम (Regenerative Braking System):
कुछ ही ई-स्कूटर ऐसे हैं, जिसमें आपको Regenerative Braking System देखने को मिलती हैं, जो Braking से Power प्राप्त कर बिजली में convert करती हैं। इसका फायदा ये होता है कि इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की Range बढ़ने में मदद मिलती है।
हैंडलबार प्रकार (Handlebar Type):
E-Scooters में Straight Handlebars और Cruiser Handlebars हो सकते हैं। वहीं, Upright Handlebars ये पारंपरिक बाइक के समान ही होते हैं। हालांकि, ये ज्यादा आरामदायक Upright Riding Position को अनुमति देते हैं।
पैडल (Pedals):
कुछ E-Scooters में Pedals दिए होते हैं, जिससे आप Pedals मारकर Scooter में लगी मोटर की सहायता करने की अनुमति देती है। वहीं, Pedals ये Battery Life बचाने और Scooter को चलाते समय exercise करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
हब मोटर बनाम मिड-ड्राइव मोटर (Hub Motor Vs Mid-Drive Motor):
E-Scooters में Hub Motor या Mid-Drive Motor लगी हो सकती है। आमतौर पर, Hub Motors ये सरल और अपेक्षा कृत सस्ती होती हैं, जबकि Mid-Drive Motors ये better acceleration और पहाड़ी पर चढ़ने की अच्छी क्षमता प्रदान करती हैं।
स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी (Smartphone App Connectivity):
कुछ E-Scooters में smartphone supported app दिया होता है, जिसकी मदद से आप अपनी E-Scooters की Live Location कभी भी Track कर सकते हैं। इसके अलावा, इसके मदद से आप अपने performance data को भी देखने और E-Scooters की Setting को अपने जरूरत के मुताबिक change कर सकते है।
लॉक करने योग्य स्टोरेज (Lockable Storage):
वर्तमान में बन रहे E-Scooters में Lockable Storage दिया होता है, जिसमें आप जरूरी सामान को स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, कुछ E-Scooters में boot space में Battery दिए होने के वजह से कम स्पेस मौजूद रहता है, जिस वजह से सामान रखने में आपको कुछ हद तक समस्या का सामना करना पड सकता हैं।
ऑटोमैटिक पावर-ऑफ़ (Automatic Power-Off):
कुछ E-Scooters में Automatic Power-Off की सुविधा दी होती है, जो की एक तय समय की inactivity के बाद मोटर की Power-Off कर देती है।
उम्मीद करता हुं की उपरोक्त दी गई जानकारी आपके या आपके किसी जाननेवालो के काम आयेगी|
हम आपके विचारों का और सुझावों का हमेशा स्वागत करते हैं।
कृपया अपनी टिप्पणी नीचे दें|
जल्द ही फिर मिलते हैं एक और रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ!
तब तक के लिए मुस्कुराते रहिए और खुश रहें|
| जय हिंद |
| वंदे मातरम ।
ये भी पढ़े (Best Features In Electric Scooter In Hindi):
- India’s First Electric Highway In Hindi: भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे कहां है?
- Electric Cars Pros And Cons In Hindi: इलेक्ट्रिक कार क्या है, ई-कार के प्रकार, फायदे और नुकसान
- Top 5 Best E-Bikes in India In Hindi 2023: सबसे शानदार ई-बाइक्स
- Top 5 Latest Electric Cars In Hindi: 2023 की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार
- Top Electric Rickshaw in India In Hindi: 2023 भारत के टॉप 10 ई-रिक्शा
- E-Car Under 10 Lakh In India In Hindi: 10 लाख से कम कीमत वाले ई-कार
- Best E-Scooter Under 1 Lakh In India In Hindi: 1 लाख से कम कीमत के टॉप ई-स्कूटर
- नया ई-वाहन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- पुरानी पेट्रोल कार बनाम नई इलेक्ट्रिक कार में अंतर
- EV के लिए Insurance लेते समय इन बातों का ख़ास ध्यान रखें